डीपीएस बस हादसा: 3 लोग हिरासत में
मध्यप्रदेश के इंदौर में डीपीएस स्कूल बस हादसे में चार बच्चों और बस चालक की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में डीपीएस स्कूल बस हादसे में चार बच्चों और बस चालक की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तय मापदंडों के अनुरूप बस की अधिकतम गति निर्धारित करने वाले उपकरण स्पीड गवर्नर लगाने के मामले में तीन आरोपियों नीरज अग्निहोत्री, चेतन्य कुमावत और जलज मेश्राक को कल रात हिरासत में लिया गया है।
नियमों के अनुरूप बस की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होना चाहिए और इसी के हिसाब से स्पीड गवर्नर लगा हुआ होना चाहिए था।
सूत्रों ने कहा कि लेकिन जांच के दौरान पता चला है कि शुक्रवार को दुर्घटना के वक्त बस की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी।
बस अचानक चालक के दायीं तरफ गलत दिशा में डिवाइडर को पार करते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी थी।
इस भीषण टक्कर में चार बच्चों और चालक राहुल की मौत हो गयी। आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि स्पीड गवर्नर में छेडछाड की गयी थी। इसी सिलसिले में आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और इनसे पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की संभावना से इंकार नहीं किया गया है।


