बशीरहाट जा रहे बीजेपी के 3 सांसदों को हिरासत में लिया
पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित बशीरहाट जा रहे भारतीय जनता पार्टी के तीन सांसदों मीनाक्षी लेखी, सत्यपाल सिंह और ओम माथुर को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया
नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित बशीरहाट जा रहे भारतीय जनता पार्टी के तीन सांसदों मीनाक्षी लेखी, सत्यपाल सिंह और ओम माथुर को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया, भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी की तीन सदस्यीय समिति में शामिल इन नेताओं को बशीरहाट से लगभग सत्तर किलोमीटर दूर माइकल नगर में हिरासत में लिया गया। नयी दिल्ली से सांसद लेखी ने यूनीवार्ता से कहा,“ हमें नहीं मालूम कि हमें किस आधार पर हिरासत में लिया गया और आगे जाने से रोका गया क्योंकि इन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू नहीं है।
” उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों और उसके कर्मियों को भी नहीं मालूम है कि वे किसी आधार पर हमेें हिरासत में ले रहे हैं और बशीरहाट जाने से रोक रहे हैं। हालांकि इस बात के लिए वह पूरी तरह आश्वस्त लगते हैं कि हमें आगे नहीं जाने देना है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल पुलिस और नागरिक प्रशासन संभवत: बशीरहाट की जमीनी हकीकतों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। ‘यह अपने आप में विरोधाभास है कि एक तरफ तो वहे कहते हैं कि स्थिति सामान्य है और दूसरी तरफ वे हमें हिरासत में ले रहे हैं और रोक रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इन तीनों सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को राज्य में हाल में हुई साम्प्रदायिक झड़पों के बारे में मालूमात हासिल करने का निर्देश दिया था। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक नेताओं से अनुरोध कियाथा कि वे सामान्य स्थिति बहाल नहीं होने तक संवेदनशील इलाकों का दौरा नहीं करें।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा पार्टीके लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी की अगुआई में प्रदेश कांग्रेस नेताओं, राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और वामदलों के एक प्रतिनिधिमंडल को भी कल बदुरिया जाने से रोक दिया गया था। गौरतलब है कि सत्रह वर्ष के एक छात्र के कथित फेसबुक पोस्ट के बाद बदुरिया में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं जो बाद बशीरहाट उपमंडल के अन्य हिस्सों में फैल गई थीं। बाद में छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया था।


