उत्तराखंड के तपोवन सुरंग में 3 और शव बरामद, ग्लेशियर हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत
उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन आठवें दिन भी लगातार जारी है। रेस्क्यू टीम को तड़के तीन और शव मिले हैं

देहरादून उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन आठवें दिन भी लगातार जारी है। रेस्क्यू टीम को तड़के तीन और शव मिले हैं। टीम पहले 38 शव बरामद कर चुकी थी। अब शवों के मिलने की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। टीम को अभी भी उम्मीद है कि सुरंग के अंदर लगभग 30 लोग फंसे हो सकते हैं। भले ही मुश्किलें कैसी भी हों। इस टनल में अभी करीब 37 वर्कर्स के टनल में फंसे होने की आशंका है।
7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से तबाही मची थी। यहां पर स्लश फ्लिशिंग टनल का काम चल रहा था। ग्लेशियर फटने से भारी गाद, पानी और मलबा सुरंग में आ गया था। सुरंग में काम कर रहे कई मजदूर समेत कई लोग फंस गए थे। शनिवार को चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया था कि एनटीपीसी टनल में खुदाई का काम 136 मीटर तक हो गया है। शुक्रवार को एक शव बरामद किया गया था। लापता 204 लोगों में से 38 लोगों के शव बरामद किए थे जबकि 2 लोगों को जिंदा बचाया गया है। राहत कार्य अब भी जारी है।


