एयरपोर्ट से चोरी गए विद्युत उपकरण के 3 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल से तीन लाख रुपए कीमत के चोरी गए विद्युत उपकरण मामले के तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल से तीन लाख रुपए कीमत के चोरी गए विद्युत उपकरण मामले के तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि एयरपोर्ट से हुई चोरी की इस घटना की शिकायत कल दर्ज करायी गयी, जिस पर जांच प्रारंभ की गयी। पुलिस जांच के दौरान एयरपोर्ट रोड बस स्टाफ पर पुलिस को एक व्यक्ति जो दो बोरियो में कबाड का सामान ले जाते दिखा, जिसे रोक कर पूछताछ की और उसके पास रखे सामान की तलासी ली गयी, जो एयरपोर्ट से चोरी गये सामान से मिलान खाने पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ कबाड का कारोबार करता है। शनिवार को दोपहर अपने दोनों दोस्तों के साथ एयरपोर्ट की बाउंड्रीबाल से अंदर घुसा और 10 लाईटें चोरी की। इसके बाद दूसरे दिन पुनः उसी रास्ते से अन्दर जाकर 14 लाईटे और 9 पाइप तथा फिटिंग का अन्य सामान चोरी कर लाये थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एयरपोर्ट से चोरी गए उपकरण बरामद कर लिए हैं।
गांधीनगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


