पेड़ो का रखरखाव व सिंचाई न करने पर तीन फर्मो पर 3 लाख का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जुर्माना के साथ फर्मो को दी चेतावनी, एक सप्ताह में कमियां करें दूर

ग्रेटर नोएडा। पेड़ों का रखरखाव नहीं करने, समय पर सिंचाई नहीं करने, खराब चारदीवारी को ठीक नहीं करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन फर्मों पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सभी फर्म से एक हफ्ते में कमियों को दूर करने के लिए कहा है। इन फर्म से पहले ही कामों में सुधार के लिए कहा गया था। अब अगर इन कमियों को दूर नहीं किया जाता है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नॉलेज पार्क-2 और 3 में पेड़ों का रखरखाव, पाथवे, चारदीवारी और तार फेंसिंग के अनुरक्षण का काम मैसर्स इंदर सिंह एंड कंपनी को दिया था। ग्रेटर नोएडा के उद्यान विभाग ने इन कामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि कार्यस्थल पर सिविल अनुरक्षण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है।
पेड़ पौधों का रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा है। सिंचाई कार्य बाधित है। मौके पर अनुबंध के मानकों के अनुरूप कर्मी नहीं पाए गए। इसको देखते हुए फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह पैसा आगामी बिल से काटा जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मैसर्स राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी को सेक्टर गामा-1 और 2 अनुरक्षण का काम दिया था।
निरीक्षण में पाया गया कि कार्यस्थल पर मानकों के अनुरूप सिविल कार्य नहीं हो रहे हैं। पेड़-पौधों की हालत खराब है। सिंचाई भी नहीं हो रही है। इसके चलते कंपनी पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।
प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे के किनारे पेड़ों का रखरखाव, सेंटर वर्ज का रखरखाव, पार्क और ग्रीन बेल्ट का रखरखाव का काम मैसेज एचआर कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया था। निरीक्षण में पाया गया कि कंपनी ने कार्यस्थल पर सिविल अनुरक्षण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किया। पेड़ पौधों का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया। नियमित सिंचाई नहीं हो रही है।
वजीर मार्केट के पास स्थित पार्क का अनुरक्षण नहीं किया जा रहा है। एनआरआई सोसाइटी के पास के पार्क की सिंचाई नहीं की जा रही है। इसकी तार बंदी क्षतिग्रस्त पाई गई।
पुलिस चैकी के पास स्थित पार्क का अनुरक्षण कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रीन बेल्ट भी खराब स्थिति में है। इन कमियों को देखते हुए प्राधिकरण ने कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि तीनों फर्म से यह पैसा आगामी बिल में काट लिया जाएगा। साथ ही एक हफ्ते में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।


