बरेली से अगवा 3 बच्चे दिल्ली में बरामद
उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र से अगवा तीनों बच्चों को दिल्ली में बरामद किया गया है।

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र से अगवा तीनों बच्चों को दिल्ली में बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पीरबहोड़ा निवासी मोहीत खां ने दो दिन पूर्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र के हथरा गांव निवासी उसका ममेरा भाई शहादत उनके तीन बच्चों रहिमन (08), जोया (04) और बेटा मुकमिस (चार माह) को अगवा कर ले गया।
सजवाण ने बताया कि शहादत तीनों बच्चों को चीज दिलाने के बहाने घर से ले गया और स्टेशन पहुंच गया। जहां से बस में बैठकर बच्चों को दिल्ली ले गया।
वह बच्चों को दिल्ली में अमन विहार क्षेत्र के चंदनपार्क में रुखसाना के कमरे छोड़कर चला गया। रूखसाना बच्चों को लेकर अनुपमनगर क्षेत्र के जेजे नगर कालोनी में रहने वाली निक्की के यहां ले गयी। उसे चार माह का मुकमिस दिखाया गया। इस बीच मौके पर इज्जतनगर पुलिस ने वहां दबिश दी।
पुलिस ने मौके से निक्की, उसकी मां सीमांती देवी, रुखसाना तथा शहादत को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से तीनों बच्चे भी मिल गये।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों तथा बच्चों को बरेली लाया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चार महीने को बच्चे को बेचने के बाद बाकी दोनों का भी सौदा करने की तैयारी थी।
मुकमिस का सौदा दो लाख रुपये में तय हुआ था।पकड़े गए सभी आरोपी गिरोह की तरह काम करते हैं।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


