जैश के 3 आतंकवादी ढेर, 3 गिरफ्तार, जवान घायल
जम्मू के बाहरी इलाके नागरोटा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए

जम्मू। जम्मू के बाहरी इलाके नागरोटा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में गाेला-बारूद एवं हथियारों के अलावा छह ए के राइफल और अमेरिका निर्मित स्नाइपर बरामद किये गये।
करीब 10 घंटे तक चले मुठभेड़ के दौरान एक सक्रिय आतंकवादी समेत तीन लोगों काे गिरफ्तार भी किया गया। आतंकवादियों की गोली लगने से राज्य पुलिस का एक कांस्टेबल भोम राज घायल है। गोली लगने के बावजूद राज ने एक आतंकवादी को मार गिराया।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, “ तीन आतंकवादियों का एक समूह श्रीनगर की तरफ जा रहा था, पुलिस की टीम ने बान इलाके के टोल के पास जब उन्हें रोका तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।”
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गाेला-बारूद और हथियार के अलावा छह एके राइफल बरामद किये गये।
श्री सिंह के मुताबिक मारे गये आतंकवादियों ने दयालचक इलाके से भारत की सीमा में घुसपैठ की थी। गिरफ्तार लोगों में एक सक्रिय आतंकवादी के अलावा ट्रक का चालक और सहायक शामिल है। पुट्टी से लदे ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
ट्रक चालक समर डार मंजूर डार का भाई है जो वर्ष 2016 में हुए मुठभेड़ में मारा गया था। दोनों ही पुलवामा हमले में शामिल आदिल डार के चचेरे भाई हैं।
पुलिस प्रमुख ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 200 आतंकवादी सक्रिय हैं लेकिन सुरक्षा बल पाकिस्तान के सभी नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए करीबी तालमेल बनाए हुए है। उन्होंने कहा,“पाकिस्तान ना केवल आतंकवादियों को प्रश्रय और संरक्षण देता है बल्कि उन्हें सीमा पार जाने के लिए भी प्रोत्साहित करता है।”
इस बीच ऊधमपुर के जिलाधिकारी ने इस अभियान के मद्देनजर सभी स्कूलों और डिग्री कॉलेज में एक दिन के अवकाश की घोषणा कर दी है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात भी बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 के सुंजुवान हमले के बाद नागरोटा में यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है।


