डायरिया से 3 की मौत,दो गंभीर
कोटा जनपद पंचायत के मझगंवा और छतौना गांव के पांच लोग दूषित पानी पीने से डायरिया की चपेट में आ गए
बिलासपुर। कोटा जनपद पंचायत के मझगंवा और छतौना गांव के पांच लोग दूषित पानी पीने से डायरिया की चपेट में आ गए। जिसमें तीन की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक मरीज को सिम्स में भर्ती किया गया है वहीं दूसरे का उपचार पाली स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा जनपद पंचायत के मझगवां और छतौना ग्राम पंचायत के एक ही आदिवासी परिवार के 5 लोग दूषित पानी पीने से डायरिया की चपेट में आ गए जिनमें से तीन की मौत हो गई है। वहीं दो को गंभीर हालत में उपचार के लिए भेजा गया है। यह परिवार दशगात्र के लिए ग्राम जमनीपाली गया हुआ था। जहां कुएं के पानी पीने से इनकी तबियत बिगड़ी लोगों का कहना है कि खेत का गंदा पानी कुएं में चला गया।
जिससे कुएं के दूषित पानी पीने से तीन की हालत बिगड़ गई जहां उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। जेठू 50 साल, संतराम 45 वर्ष ग्राम बहरीकांपा, बुधवार सिंग 40 वर्ष जमनीपाली इन तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो लोगों का पाली के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


