उदयपुर में 9 फरवरी से 3 दिवसीय वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल
राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में तीसरा उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल आगामी नौ फरवरी से आयोजित होगा

उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में तीसरा उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल आगामी नौ फरवरी से आयोजित होगा जिसका शुभारंभ सुप्रसिद्ध संगीतकार तिकड़ी शंकर-अहसान-लॉय की प्रस्तुतियों से होगा।
जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होने कहा कि लगातार दो वर्षों से हो रहे वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल ने लेकसिटी की पर्यटन के क्षेत्र में पहचान को नई ऊंचाइयां दी है।
आयोजन से जुड़ी संस्था सहर के संजीव भार्गव ने बताया कि नौ फरवरी को रात्रि आठ बजे गांधी ग्राउंड में शंकर-अहसान-लॉय की प्रस्तुतियों के साथ वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज होगा। दस और ग्यारह फरवरी को शाम तीन से पांच बजे तक फतहसागर पाल और रात्रि आठ बजे से गांधी ग्राउंड पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।


