हंदवाड़ा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार को अर्धसैनिक बल के एक दल पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद की जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार को अर्धसैनिक बल के एक दल पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद की जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, हमला हंदवाड़ा के क्रालगुंड इलाके में हुआ, जिसके बाद संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया है।
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर अन्य हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
इससे पहले हंदवाड़ा में हुए आतंकी मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर, दो सैनिक और एक पुलिस उप निरीक्षक शहीद हुए थे, जबकि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।
इस बीच, आतंकियों ने बडगाम के वागूरा में एक पॉवर ग्रिड पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया।


