बखिरा थाने से 3 अपराधी फरार, 1 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की संतकबीरनगर जिले की स्वाट टीम द्वारा गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के पकड़कर लाया गयाशातिर इनामी अपराधी कैलाश ढाढ़ी उर्फ बबलू अपने दो साथियों के साथ बखिरा थाने के बंदीगृह से फरार हो गया
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश की संतकबीरनगर जिले की स्वाट टीम द्वारा गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के पकड़कर लाया गया शातिर इनामी अपराधी कैलाश ढाढ़ी उर्फ बबलू अपने दो साथियों के साथ बखिरा थाने के बंदीगृह से फरार हो गया ।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के अनुसार ये अपराधी कल देर रात रोशनदान के रास्ते कंबलों के सहारे फरार हो गये। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद भोर में पुलिस ने इनामी अपराधी कैलाश को मेंहदावल क्षेत्र से पकड़ लिया गया लेकिन उसके दोनों साथी फरार होने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए जंगल में पुलिस की कांबिंग जारी है। उन्होंने बताया कि कैलाश उर्फ बबलू ढाढ़ी पूर्वांचल के शातिर अपराधियों में शुमार है।
उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में 35 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिला पुलिस को भी कई मामलों में कैलाश की तलाश थी।
इसी क्रम में वह अपने दो साथियों के साथ गोरखपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौरतलब है कि गोरखपुर से गिरफ्तार किए गये तीनों अपराधियों से बखिरा थाने के लाकप में पूछताछ की जा रही थी।
देर रात पूछताछ के बाद लाकप में बंद तीनों अपराधी रोशनदान के सहारे कंबल को रस्सी की तरह इस्तेमाल करके भाग निकले। बदमाशों की जानकारी होने पुलिस में हडकंप मच गया ।
पुलिस ने बदमाशों को पकडने के लिए रातभर का़ंबिंग की और भोर में मेंहदावल कस्बे से कैलाश को पकड़ लिया गया लेकिन उसके दो साथी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं ।
पुलिस फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।


