Begin typing your search above and press return to search.
उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमित, संख्या बढकर 11 हुयी
मध्यप्रदेश के उज्जैन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के तीन नए मामले सामने आए, जिसके बाद वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है, जिसमें चार की मौत हो चुकी है।

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के तीन नए मामले सामने आए, जिसके बाद वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है, जिसमें चार की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले नागदा में आज एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। इससे पूर्व कल दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। इसमे पुलिस का एक अधिकारी और एक महिला शामिल है। महिला की गत दिवस मृत्यु हो चुकी है। इसे मिलाकर जिले में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसुईया गवली सिन्हा ने बताया कि आज तक 311 सेम्पल लिए गए जिसमें 137 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 130 निगेटिव आए हैं।
Next Story


