सड़क दुर्घटना में बच्चे सहित 3 की मौत, 4 घायल
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर इलाके में कानपुर-कालपी रोड पर गुरुवार सुबह अनियंत्रित कार के कुचलने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर इलाके में कानपुर-कालपी रोड पर गुरुवार सुबह अनियंत्रित कार के कुचलने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। लखनऊ की आशियाना कॉलोनी निवासी अजय कुमार टंडन (40) अपनी पत्नी रचना (36), बेटी सिमी (16) व बेटे रवि (10) के साथ जाइलो कार से लखनऊ से कोटा जा रहे थे। कार हरदोई के मतुवा गांव का निवासी इसराक (60) चला रहा था।
गुरुवार सुबह भोगनीपुर पार करने के बाद कार चौरा गांव के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे से उतरते हुए कच्चे रस्ते पर चल पड़ी। तेज रफ्तार कार ने दस साल के बच्चे क्षितिज (10) को टक्कर मार दी और फिर सामने से आ रहे दूधिये जानकी प्रसाद (45) को भी कुचल दिया।
इस हादसे में जानकी प्रसाद और क्षितिज की मौत हो गई। कार में बैठे एक व्यक्ति की भी मौत बताई जा रही है और कार सवार चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


