बसपा नेता पुष्पेंद्र हत्याकांड में 3 की जमानत मंजूर
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के सहपऊ थाना क्षेत्र में सपा-बसपा समर्थकों में हुए संघर्ष व फायरिंग में बसपा नेता पुष्पेंद्र की हत्या कर दी गई थी
हाथरस। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के सहपऊ थाना क्षेत्र में सपा-बसपा समर्थकों में हुए संघर्ष व फायरिंग में बसपा नेता पुष्पेंद्र की हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल के पुत्र, भाई तथा सहपऊ ब्लॉक प्रमुख की जमानत मंगलवार को उच्च न्यायालय से मंजूर हो गई।
पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल के अधिवक्ता विशंभर सिंह ने बताया, "इलाहाबाद उच्च न्यायालय की कोर्ट संख्या 51 के न्यायाधीश प्रत्यूष कुमार ने पुष्पेंद्र हत्याकांड में जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल के पुत्र चंदन अग्रवाल, भाई राकेश अग्रवाल तथा सहपऊ ब्लॉक प्रमुख विनीत गुप्ता की जमानत मंजूर कर ली है।"
विशंभर ने बताया कि पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल की जमानत पर 31 अगस्त को सुनवाई होगी तथा जेल में निरुद्ध अतुल अग्रवाल की जमानत अर्जी अभी डाली नहीं गई है।


