बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तारी
पिछले सोमवार को पियूष आनंद की हत्या उसके साथ सदर अस्पताल में काम करने वाले सहकर्मी ने ही कर दी थी

छपरा। बिहार में सारण जिले की पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ता पियूष आनंद की हत्या के मामले में आज तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने आज पत्रकारों को बताया कि पिछले सोमवार को अपराधियों की हत्या उसके साथ सदर अस्पताल में काम करने वाले सहकर्मी ने ही कर दी थी।
उन्होंने बताया कि पियूष आनंद के साथ काम करने वाले सहकर्मी अफजल अंसारी एवं धीरेंद्र पाण्डेय को पियूष ने विभिन्न जगहों पर नौकरी दिलाने के लिए कुछ लोगों से 16 लाख रुपये दिलाये थे और नौकरी नहीं मिलने पर पियूष द्वारा पैसे की मांग की गई थी।
राय ने बताया कि इसके बाद गड़खा थाना क्षेत्र निवासी अफजल एवं धीरेंद्र ने उसे एक साजिश के तहत गड़खा बुलाया और गोली मार कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अफजल अंसारी, धीरेंद्र पाण्डेय एवं भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी बबलू कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के बयान पर अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।


