आरंग शराब दुकान लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार
गुल्लू आरंग की शराब दुकान से धावा बोलकर 9 लाख 82 हजार रुपये लूटकांड के तीन आरोपी आखिरकार दो माह बाद पकड़ लिए गए

रायपुर। गुल्लू आरंग की शराब दुकान से धावा बोलकर 9 लाख 82 हजार रुपये लूटकांड के तीन आरोपी आखिरकार दो माह बाद पकड़ लिए गए और उनके पास से पुलिस ने नगदी 1 लाख 10 हजार रूपय, तीन दोपहिया 1 नग एलईडी टीवी 2 मोबाईल, 1 होम थियेटर, 1 मिक्सी एवं 1 कूलर को जप्त किया है। इस मामले में एक आरोपी ने कुछ दिन पहले फांसी लगातार आत्महत्या कर ली वहीं एक अन्य फरार है जिसकी तलाश की जा ही है।
सिविल लाईन स्थित पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों के समक्ष आरोपियों को पेश करते हुए पुलिस ने बताया कि गुल्लू की शराब दुकान में 12.13 अगस्त की रात चोरों ने धावा बोला और शराब दुकान के गार्ड भीखमदेव एवं घनश्याम रात्रे को हथौड़ी एवं हाथ मुक्का से मारकर घायल किया था। घटना को अंजाम देने के पहले आरोपियों ने तीन दिन तक शराब दुकान की रेकी की थी। घटना के समय अपनी पहचान छिपाने आरोपियों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाल लिया था। आरोपियों ने इसके बाद लॉकर उखाडकऱ वहां से करीब 9 लाख 82 हजार रूपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने अपने मुखबिरों और स्पेशल सेल की टीम को उनकी खोजबीन में लगाए हुए थे। इस बीच आरोपी विजय मनहरे एवं धनीराम धृतलहरे को महासमुंद के शराब दुकान में लूट करने के प्रकरण में महासमुंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
विजय मनहरे पूर्व में महासमुंद की एक शराब दुकान में काम कर चुका है और उसे गड़बड़ी करने पर बाहर कर दिया गया था। तीन आरोपी विनोद डहरिया, देव प्रसाद पारधी उर्फ देवा एवं सदाब्रीज पारधी गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें विजय मनहरे उर्फ कबाड़ी घटना का मास्टर माइंड है। विजय मनहरे एवं धनीराम धृतलहरे ने डकैती की पूरी योजना तैयार की थी। पकड़े गए आरोपियों में विनोद डहरिया 23वर्ष देव प्रसाद पारधी उर्फ देवा 32वर्ष धनीराम धृतलहरे 26 वर्ष तीनों देवगांव खरोरा सदाब्रीज पारधी 45 वर्ष ग्राम जलसो तिल्दा नेवरा, विजय मनहरे ,30वर्ष परसवानी खरोरा, अग्रभूषण उर्फ गोलू 30 वर्ष देवगांव खरोरा शामिल हैं। इसमें से अग्रभूषण ने कुछ दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती की नगदी 1 लाख 10 हजार रूपये तथा डकैती के पैसों से खरीदी गई 3 दोपहिया वाहन, 1 नग एलईडी टीवी, 2 मोबाईल, 1 होम थियेटर, 1 मिक्सी एवं 1 कूलर जब्त किए गए हैं। जिसकी कीमत दो लाख पैंतीस हजार पांच सौ रूपये आंकी गई है। घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल एवं लॉकर को जप्त किया गया है।


