राजधानी में बदमाशों ने लहराया था चाकू व तलवार 3 आरोपी गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान रायपुर के समता कॉलोनी से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया था

रायपुर। लॉकडाउन के दौरान रायपुर के समता कॉलोनी से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया था वीडियो रविवार दोपहर 12 बजे का था वीडियो में 8 से 10 लडक़े हाथ में चाकू तलवार और खंजर लिए एक गली में घुसते दिख रहे थे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
बदमाशों ने लहराया था चाकू और तलवार
दरअसल पुरानी रंजिश के कारण सभी आरोपी कह रहे थे कि कौन क्या कर लेगा युवक पूरे समय हथियार लहराते हुए दिख रहे थेे लोगों को गालियां देते रहे थे इस दौरान कुछ युवक लोगों को धमकी भी देते भी दिख रहे थे कह रहे थे अगर दम है तो लोग घर से बाहर निकलें तो कुछ हथियार बंद युवकों का वीडियो बना लिया था,
तीन युवक गिरफ्तार
समता कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर के निवासियों ने बताया कि पास ही नशे का कारोबार करने वाले युवकों से रामनगर गुढिय़ारी क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले गिरोह से विवाद चल रहा है जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती है 27 अप्रैल को इसी विवाद के दौरान रामनगर के लडक़ों ने समता कॉलोनी के कमल बाघ नामक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया था लेकिन मामले को रफा.दफा कर दिया गया था,
वहीं इतनी बड़ी संख्या में हथियारबंद युवकों के मोहल्ले में आतंक मचाने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए थे उन्होंने बताया कि आए दिन छोटी.मोटी घटनाएं होती थी लेकिन इतना बड़ा रूप ले लेंगे इसकी कल्पना भी नहीं की गई थी ऐसे में कॉलोनी में किसी दिन भी बड़ी अपराधिक घटना हो सकती है,
मामले में आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि समता कॉलोनी में आतंक मचाने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है ये आरोपी बड़ी संख्या में हथियार लहरा रहे थे लोगों को धमका रहे थे शिकायत मिलेने के बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें जितेश हरपाल, राजा राजपूत उर्फ नेपाली और मुकेश निर्मलकर उर्फ शाकाल की गिरफ्तारी हुई है पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला है ये तलवार और हथियार लेकर घूम रहे थे।


