रायगढ़ रूट पर 29 दिनों का मेगाब्लॉक शुरू
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर रायगढ़ रेलवे स्टेशनों के मध्य आवश्यक रखरखाव कार्य एवं मरम्मत कार्य हेतु 3 से 31 दिसंबर तक 29 दिनों के लिये अलग अलग तिथियों को मेगा ब्लाक

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर रायगढ़ रेलवे स्टेशनों के मध्य आवश्यक रखरखाव कार्य एवं मरम्मत कार्य हेतु 3 से 31 दिसंबर तक 29 दिनों के लिये अलग अलग तिथियों को मेगा ब्लाक लिया जा रहा है इस ब्लाक के दौरान बिलासपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत के कार्य पूर्ण किये जायेंगे, यह मेगा ब्लाक दिनांक 3, 9, 10, 16, 17, 23, 24, 30 एवं 31 दिसंबर को लिया जायेगा।
इसके फलस्वरुप इन खंडों पर कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, बिलासपुर रायगढ़ मेमू 29 दिन तथा बिलासपुर-गेवरारोड मेमू 9 दिन रद्द रहेगी।
रद्द होने वाली गाड़ियां- 168737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू एवं 268738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रद्द रहेगी। कुल 29 दिन नहीं चलेगी, इसी तरह 368733 गेवरारोड बिलासुर मेमू प्रत्येक रविवार एवं शनिवार को 3, 9, 10, 16, 17, 23, 23, 30 एवं 31 दिसंबर को रद्द रहेगी। 468734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू प्रत्येक रविवार एवं शनिवार को दिनंाक 3.9, 10, 16, 17, 23, 24, 30 एवं 31 दिसंबर को रद्द रहेगी। गेवरारोड मेमू 9 दिनों तक रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले ही समाप्त होने वाली गाड़ियां- 158204 रायपुर गेवरारोड पैसेंजर यह गाड़ी प्रत्येक रविवार एवं शनिवार को 3, 9, 10, 16, 17, 23, 24, 30 एवं 31 दिसंबर को यह गाड़ी बिलासपुर गेवरारोड बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। 258203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर यह गाड़ी प्रत्येक रविवार एवं शनिवार को 3,9, 10,16, 17,23,24 एवं 31 दिसंबर को यह गाड़ी गेवरारोड बिलासपुर-गेवरारोड के मध्य रद्द रहेगी 358213/48214 टिटलागढ़-बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार 3,9,10, 16,17,23,24 एवं 31 दिसंबर को बिलासपुर -संबलपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
458117/58118 झारसुगड़ा-गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर यह गाड़ी प्रत्येक रविवार 3,10,17,24 एवं 31 दिसंबर को झारसुगड़ा रायपुर झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी एवं प्रत्येक शनिवार 9,16,23 एवं 30 दिसंबर को झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी।


