मध्यप्रदेश में पुलिस इंटर्नशिप में 29 युवक युवतियों ने लिया प्रशिक्षण
पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा यहां आयोजित की गयी ‘पुलिस इन्टर्नशिप योजना’ में 29 युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया

भोपाल। पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा यहां आयोजित की गयी ‘पुलिस इन्टर्नशिप योजना’ में 29 युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार योजना का प्रथम चरण एक जून से 12 जुलाई तक चला, जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 29 युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कल यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी प्रशिक्षण प्राप्त इन युवक युवतियों का आभार जताया।
श्री चौधरी ने अपने संबोधित में कहा कि इन युवक युवतियों ने पुलिस कार्यो से जुड़कर पुलिस की कार्यप्रणाली समझी। उन्होंने कहा कि इन्टर्नशिप करने वाले सभी युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। पुलिस इन्टर्नशिप का मुख्य उद्देश्य है कि हमारा युवा वर्ग पुलिस के कार्यो को समझें, पुलिस का सहयोग करें एवं पुलिस सेवा के प्रति आकर्षित हो, साथ ही एक अच्छा नागरिक बन कर समाज में जो विकृतियां हैं, उन्हे समाप्त कर सकें।


