बिहार में 29 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
बिहार में वैशाली , भागलपुर , पटना ,मुजफ्फरपुर ,गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जिले से पुलिस ने 29 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया

पटना। बिहार में वैशाली , भागलपुर , पटना ,मुजफ्फरपुर ,गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जिले से पुलिस ने 29 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
हाजीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के महुआ और सहदेई पुलिस आउट पोस्ट से पुलिस ने हथियार के साथ नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लो ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर महुआ और सहदेई पुलिस आउट के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इस दौरान नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से तीन देशी कट्टा , कुछ कारतूस ,आठ मोबाइल फोन , दो मोटरसाइकिल , 05 किलोग्राम गांजा और 5200 रूपया बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संजीव कुमार , गौतम कुमार , सुजीत कुमार , संदीप कुमार , रवि कुमार , गोरे लाल , सोनु , निखिल कुमार और दीपक कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस को लूट के कई मामलों में तलाश थी। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
भागलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के हबीबपुर और मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी छह मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि जिले में मोटरसाईकिल चोरी की वारदात में बढ़ोतरी को देखते हुये पुलिस उपाधीक्षक :नगर :राजवंश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने कार्रवाई करते हुये मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की। गोविंद की निशानदेही पर पुलिस ने हबीबपुर और मधुसूदनपुर थान क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर गिरोह के आठ अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
श्री भारती ने बताया कि गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों की पहचान गोविंद कुमार, कारू तांती, रोहित तांती, मो. अब्दुल, मो. अनवर, मो. हसन इमाम, मो. अरशद, गुरुदेव मंडल और मो. शकील के रूप में की गयी है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है।


