Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटे में 33,214 नए मामले, 187 की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,214 मामले आये हैं तथा 184 लोगों की मौत हुई है

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटे में 33,214 नए मामले, 187 की मौत
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,214 मामले आये हैं तथा 184 लोगों की मौत हुई है । अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। एक दिन में कुल 2,25,269 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,88,92,416 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 33,214 नये मामले आये है।

प्रदेश में 2,42,265 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 24 घंटों में 14,198 लोग तथा अब तक कुल 6,89,900 लोग डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,18,401 क्षेत्रों में 5,52,205 टीम दिवस के माध्यम से 3,28,62,430 घरों के 15,89,60,782 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर चल रहा है। अब तक 93,73,419 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 17,69,611 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 1,11,46,030 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं और वह डाॅक्टर की सलाह लेना चाहते हैं, तो वो हेल्पलाइन नं0 18001805146 पर सम्पर्क कर सकते हैं । आरटीपीसीआर, एन्टीजन एवं ट्रनेट से जांच निःशुल्क की जा रही है। अगर लोग निजी प्रयोगशाला से जांच करवाते हैं तो अगर प्रयोगशाला पर जाकर सैम्पल देते हैं तो उसका भुगतान 700 रुपये देना होगा। प्रयोगशाला आपके घर जाकर सैम्पल लेती है तो उसका भुगतान 900 रुपये करना होगा।

श्री प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार ने 01 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के द्वारा योजना बनाई जा रही है और वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर इस कार्य को 01 मई से प्रारम्भ किया जायेगा। इस समय संक्रमण तीव्र है दूसरी संक्रमण की लहर चल रही है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it