Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर में कोविड के 285 नए मामले
जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को कोरोनावायरस के 285 नए मामले सामने आए। राज्य में अबतक एक दिन में संक्रमण की यह सबसे बड़ी संख्या है

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को कोरोनावायरस के 285 नए मामले सामने आए। राज्य में अबतक एक दिन में संक्रमण की यह सबसे बड़ी संख्या है।
इसके साथ ही केंद्र शासित राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,142 हो गई।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नए मामलों में 63 जम्मू संभाग से और 222 कश्मीर संभाग से हैं।
गुरुवार को एक और मरीज की मौत हो गई, जिसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।
अब तक 1,048 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,059 है, जिनमें से 571 जम्मू संभाग से और 1,488 कश्मीर संभाग से हैं।
Next Story


