वाहन चोरों के गिरोह से 28 वाहन बरामद
मध्यप्रदेश की भिंड जिला पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ते हुए उससे 28 वाहन बरामद किए हैं
भिंड। मध्यप्रदेश की भिंड जिला पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ते हुए उससे 28 वाहन बरामद किए हैं।
देहात थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के चार सदस्यों के कब्जे से 28 वाहन बरामद हुए हैं, जिनमें जीप समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली, टेम्पो व बाइक-स्कूटी आदि वाहन शामिल हैं। बरामद वाहनों की कीमत 30 लाख रुपए से अधिक बताई गई है।
सात सदस्यीय गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस ने यह सफलता देहात थाने में ही पदस्थ पुलिस आरक्षक अजय शर्मा से पूछताछ के बाद पाई है।
बताया जा रहा है कि आरक्षक अजय शर्मा पुलिस में नौकरी करने के साथ वाहन चोरों का एक अंतरराज्यीय गिरोह भी चलाता था।
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह ने आरक्षक अजय शर्मा को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया तथा भिण्ड देहात थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई।
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सात सदस्यों का है, जिनमें से सरगना विकास परिहार के अलावा धर्मेंद्र जाटव, दीपक जाटव, सोनू बघेल को गिरफ्तार किया गया है।


