बच्चों को उत्पीड़न से बचाने वाले 28 आरपीएफ अधिकारी सम्मानित
दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बच्चों को बाल उत्पीड़न एवं अन्य प्रकार के जोखिम से बचाने के लिए सराहनीय प्रयास करने वाले 28 आरपीएफ अधिकारियों को होंडा मोटरसाइकिल ने सम्मानित किया

गुरुग्राम। दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बच्चों को बाल उत्पीड़न एवं अन्य प्रकार के जोखिम से बचाने के लिए सराहनीय प्रयास करने वाले 28 आरपीएफ अधिकारियों को होंडा मोटरसाइकिल ने सम्मानित किया। होंडा मोटरसाइकिल, रेलवे चिल्ड्रन इंडिया (आरसीआई) के साथ साझेदारी में 'सुरक्षित बचपन' अभियान के तहत दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर और इसके आस-पास के इलाकों में उन बच्चों के लिए काम करती है जो अकेले हैं और जिन्हें सहायता की जरूरत है। इस परियोजना के माध्यम से रेलवे स्टेशनों पर बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे के बारे में लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया जाता है।
इस अभियान के तहत जनवरी 2017 से मार्च 2018 तक रेलवे चिल्ड्रन इंडिया (आरसीआई) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एवं बाल कल्याण समिति के सहयोग से सराय रोहिल्ला एवं दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशनों पर 600 से ज्यादा बच्चों को बचाया। एक अनुमान के अनुसार भारत में हर पांच मिनट में एक बच्चा अकेले रेलवे स्टेश्न पर पहुंचता है। इन बच्चों के जोखिम और उत्पीड़न का शिकार होने की संभावना बहुत अधिक होती है।
इस मौके पर होंडा मोटरसाइकिल के कारपोरेट अफेयर्स के निदेशक हरभजन सिंह ने कहा, "हम 28 आरपीएफ अधिकारियों को बधाई देना चाहते हैं जिनके प्रयासों के चलते दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बेसहारा बच्चों को बचाया जा सकता है।"
अभियान के तहत 430 से अधिक बच्चों को फिर से उनके परिवार के साथ मिलाया गया। होंडा मोटरसाइकिल के सहयोग से 185 बच्चों को सहारा दिया गया, 500 से अधिक बच्चों को बाल कल्याण समिति/ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भेजा गया और 23 लाख से अधिक रेलवे यात्रियों को जागरूक बनाया गया।


