मेरठ में 28 नये कोरोना संक्रमित मिले, संख्या पहुंची 2034
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को 15 महिलाओं समेत 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 2034 पहुंच गई है

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को 15 महिलाओं समेत 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 2034 पहुंच गई है।
लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कुल 1720 नमूने लिये गये थे जिनमें 28 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें शिवाजी रोड से रसोइया, जैन नगर से गृहणी,सोफीपुर से गृहणी, कैलाशपुरी से अधिवक्ता, गगन एनक्लेव रोहटा रोड से बिजली विभाग कर्मी, तोपखाना से हैल्थ केयर वर्कर, पल्लवपुरम से पाइवेट जॉब कर्मी युवती और पुरुष, सूर्या नगर से गृहणी, नहरू नगर से प्रोप्रर्टी डीलर, इडिन गार्डन से प्राइवेट जॉब कर्मी, मथना इंदर सिंह गांव से प्राइवेट जॉब कर्मी, जागृति विहार से गृहणी, जॉब कर्मी महिला, शिवशक्ति नगर से गृहणी, व्यापारी, रजपुरा से किसान, गृहणी, काल्यागढ़ी से व्यापारी, डबका गांव से हैल्थ केयर वर्कर, अमन विहार कॉलोनी से हैल्थ केयर वर्कर, भोपाल विहार से हैल्थ केयर वर्कर, सराय काजी से हैल्थ केयर वर्कर, दत्तावली गांव से हैल्थ केयर वर्कर, शिवशक्ति विहार से हैल्थ केयर वर्कर, मुरलीपुर से हैल्थ केयर वर्कर, रामगढ़ी से प्राइवेट जॉब कर्मी महिला शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित 2034 मरीजो में से अभी तक 1682 संक्रमित ठीक हो चुके हैं जबकि
88 की मृत्यु हो चुकी है । जिले में अभी 264 सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।


