Top
Begin typing your search above and press return to search.

28 और मौतें, कुल मामलों की संख्या 24628, अब तक 1534 मरे

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 28 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1534 हो गया

28 और मौतें, कुल मामलों की संख्या 24628, अब तक 1534 मरे
X

गांधीनगर । गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 28 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1534 हो गया है तथा इसके 524 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 24628 पर पहुंच गयी है।

अकेले अहमदाबाद शहर में ही लगभग 17289 मामले सामने आये हैं और 1231 मौतें हुई हैं। आज 21 मौतें अहमदाबाद में, दो-दो सूरत, वडोदरा और साबरकांठा में तथा एक पंचमहाल में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में 418 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। इनमें से 235 अहमदाबाद, 62 वडोदरा और 83 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 17090 हो गयी है। इस तरह अब सक्रिय मामले 6004 हैं जिनमें से 64 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 297870 लोगों की जांच की गयी है जबकि 212905 लोग क्वारंटीन में हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 332 वडोदरा के 41 और सूरत के 71 हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं।

सर्वाधिक 17289 मामले और 1231 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 12057 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 2680 मामले, 106 मौतें तथा 1966 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 1598 मामले, 45 मौतें और 1092 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।

अन्य स्थानों में गांधीनगर में 21, पंचमहाल में 15, अरावल्ली में 14, भावनगर में 13, आणंद में 12, पाटन में 10, महेसाणा 9, बनासकांठा में आठ, साबरकांठा सात, कच्छ, राजकोट, खेड़ा, भरूच में पांच-पांच, अमरेली में चार, जामनगर, वलसाड, सुरेन्द्रनगर में तीन-तीन, पोरबंदर, महीसागर, बोटाद में दो-दो तथा जूनागढ़, नवसारी, मोरबी और अन्य राज्य में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it