Begin typing your search above and press return to search.
वियतनाम में बाढ़, भूस्खलन से 27 की मौत
वियतनाम में तूफान 'सोन तिन्ह' के चलते आए बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई

हनोई। वियतनाम में तूफान 'सोन तिन्ह' के चलते आए बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लापता हैं और 26 अन्य घायल हैं। 'सेंट्रल स्टीयरिंग कमिटी फॉर नैचुरल डिजास्टर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल' ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के चलते 243 घर नष्ट हो गए है, 6,900 से ज्यादा घर जलमग्न हो गए। 6,500 मवेशी और लगभग 115,000 मुर्गियां, 6,200 हेक्टेयर जलीय कृषि तालाबों को नुकसान पहुंचा और उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में 81,000 हेक्टेयर चावल के खेत जलमग्न हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मौसम विभाग ने अपेन पूर्वानुमान में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने और तेज हवाओं के चलने की बात कही है, जिससे उत्तरी पहाड़ी प्रांतों में और ज्यादा बाढ़ होने और भूस्खलन होने की घटनाएं हो सकती हैं।
Next Story


