प्रदेश में मिले 15 हजार से अधिक संक्रमित राजधानी में 63 सहित 266 ने गवांई जान
कोरोना का नया स्ट्रेन रोजाना प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान लील रहा है। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी नहीं हो रही है

रायपुर। कोरोना का नया स्ट्रेन रोजाना प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान लील रहा है। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी नहीं हो रही है। कल मामूली राहत के बाद आज फिर कोरोना ने कोहराम मचाया। राजधानी रायपुर में 63 लोगों सहित कुल 266 लोगों की आज मौत हो गई। वहीं प्रदेश में 15 हजार से अधिक संक्रमित मिले है, जिसमें जांजगीर में सर्वाधिक 1253 एवं रायपुर में 1102 मरीज शामिल है। अब प्रदेश के जिला कलेक्टर एवं राज्य सरकार क्या निर्णय करेगा इसका पता आज-कल में ही चलेगा। संभवत: मामूली रियायत के साथ लॉकडाउन और बढ़ाए जाने की संभावना है।
सोमवार की रात सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 266 लोगों की मौत महज 24 घंटे में हो गई। विशेषज्ञों के अनुसार, यह अब तक की एक साथ सबसे अधिक मौतों की संख्या है। राज्य में अब तक 9,275 प्रभावित लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राज्य में 15,274 नए कोरोना प्रभावित हुए। अब राज्य में सक्रिय रोगियों की संख्या 120,977 हो गई है। राज्य में 58,493 नमूनों का परीक्षण किया गया। बरामद होने वालों की संख्या 14,376 थी।
पिछले 24 घंटों में रायपुर शहर में 1102 नए रोगी पाए गए हैं। 63 लोगों की मौत हो गई है, अब राजधानी में 10,354 सक्रिय रोगी हैं। दुर्ग में, 931 नए रोगियों, 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई, अब 4190 सक्रिय रोगी हैं। बिलासपुर जिले में 1014 नए मरीज पाए गए, 15 लोगों की मौत हो गई। अभी 7597 सक्रिय मरीज हैं। राजनांदगांव में 583 नए मरीज मिले, 11 लोगों की मौत हो गई। 7515 सक्रिय मामले हैं। रायगढ़ में 1182 नए मरीज मिले, 20 लोगों की मौत हुई है। अब 10,149 सक्रिय मामले हैं। कोरबा में 1,223 लोग प्रभावित हुए और 15 की मौत हो गई। अभी 8395 सक्रिय मरीज हैं। जांजगीर-चांपा में 1251 नए संक्रमित व 19 की मौत हुई है, यहां 8842 सक्रिय मामले हैं।
इसके अलावा बलौदाबाजार में 747, महासमुंद में 702, मुंगेली में 622, जशपुर में 609, कोरिया में 579, कांकेर में 520, सूरजपुर में 516, सरगुजा में 509 बालोद में 442, बेमेतरा में 303 कवर्धा में 435, घधमतरी में 450, बलरामपुर में 369, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 313, गरियाबंद में 303,कोंडागांव में 221, बस्तर में 172, दंतेवाड़ा में 71, बीजापुर में 44, नारायणपुर में 32 नए संक्रमित मिले हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कम से कम 26 मरीज पाए गए। 222 सक्रिय रोगी हैं।
रायपुर एसपी ऑफिस में पदस्थ एएसआई की मौत
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. खबर है, कि मेकाहारा में इलाज के दौरान रायपुर स्क्क ऑफिस में पदस्थ एएसआई कोमल देवांगन की मौत हो गई है। यहां पिछले हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था। आज गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है।


