गुरू घासीदास की 262 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
गुरू घासीदास बाबा की 262 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी , इस अवसर पर मिनीमाता धर्मशाला प्रांगण से गुरूघासीदास बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

भाटापारा। गुरू घासीदास बाबा की 262 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी । इस अवसर पर मिनीमाता धर्मशाला प्रांगण से गुरूघासीदास बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी ।
शोभायात्रा में सतनामी समाज के महिलायें ,पुरूष बच्चे बडी संख्या में शामिल रहे ढोल बाजे के साथ निकली शोभायात्रा जिसमें महिलाओं के व्दारा सिर पर कलश रखे एवं ध्वज लिये बाबा जी की जयघोष के साथ , पंथी नृतक दल के व्दारा पंथी नृत्य करते हुये शोभायात्रा के प्रमुख मार्ग गोविंद चौक ,रामसप्ताह चौक, जयस्तंभ चौक, सरकारी अस्पताल चौक होते हुये वापस मिनीमाता धर्मषाला प्रांगण पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ वहीं अन्य कार्यक्रमो में ध्वजारोहण व पंथी नृत्य के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये ।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाष रात्रे ,नपा अध्यक्ष डॉ मोहन बांधे, डॉ जी सी जांगडे , आषाराम अनंत ,फलित भारती, योगेष अनंत, देवनारायण बांधे, संजय बघेल, डॉ गजेन्द्र महिलांग, माखन महिलांग, रूपेष धृतलहरे गोवर्धन डहरिया, मालिकराम के अलावा समाज के बडी संख्या में लोग शामिल रहे इसके अलावा शोभायात्रा का राजनीतिक दलो के व्दारा स्वागत किया गया , कांग्रेस भवन के समीप शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ,रमेश यदु, पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष ,जिला उपाध्यक्ष सतीष अग्रवाल, जिला महामंत्री मनोज जैन, अययूब बांठिया, नान्हू सोनी, संतोष दाउ, गिरिष पारप्याणी राधाचरण तिवारी, सहित कांग्रेसजनो ने बाबा गुरूघासीदास की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया।


