इराक में कोरोना के 260 नए मामले, 10 की मौत
इराक में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से रविवार को 10 मौतें सामने आयी हैं और कुल 260 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6439 हो गई है

बगदाद। इराक में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से रविवार को 10 मौतें सामने आयी हैं और कुल 260 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6439 हो गई है।
नए मामलों में राजधानी बगदाद में 95, मेयसन में 31, बाबील में 26, सुलेमानीया और बसरा में 24, मुथन्ना में 21, दीवानिया में नौ, वासेत नजफ और किरकुक में सात, दूहोक में चार और दियला व दही कार में दो-दो मामले और अनबर में एक मामला सामने आया है। मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि इस दौरान दस संक्रमित लोगों की मौत हो गई, जिनमें से पांच बगदाद के अस्पतालों में और दो मेयसन में जबकि किरकुक, दीयाला और सुलेमानी में एक एक की मौत हो गई। देश में मृत्यु का आंकड़ा 205 हो गया है जबकि 3,06 लोग अब तक इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में देशभर में 5381 नमूनों की जांच हुई है जिससे कुल जांच की संख्या बढ़कर 227,756 हो गयी है।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने कहा कि रोग के संक्रमण की वर्तमान वृद्धि मंत्रालय के नियंत्रण में है।


