Top
Begin typing your search above and press return to search.

हरियाणा में 26 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों के तबादले

हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल करते हुये राज्य के 26 भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और 13 राज्य पुलिस सेवा(एचपीएस) अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से आज तबादले के आदेश जारी किए

हरियाणा में 26 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों के तबादले
X

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल करते हुये राज्य के 26 भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और 13 राज्य पुलिस सेवा(एचपीएस) अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से आज तबादले के आदेश जारी किए।

सरकार ने शत्रुजीत सिंह कपूर को पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) जेल मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति के.सेल्वराज का कार्यकाल पूरा होने पर की गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजीपी) देशराज सिंह को डीजीपी रैंक पर पदोन्नत करते हुये भौंडसी पुलिस कॉम्पलैक्स (गुरुग्राम) का महानिदेशक(डीजी) नियुक्त किया है। श्रीमती चारू बाली, एडीजीपी, इंडियन रिजर्व बटालियन(आईआरबी) एडीजीपी/एससीबी, गुरुग्राम लगाया गया है। डॉ0 हनीफ कुरैशी पुलिस महानिरीक्षक(आईजीपी) आईआरबी तथा डीजी एवं सचिव नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आईजीपी/आरटीसी भौंडसी लगाया गया है।

आईजी हिसार रेंज संजय कुमार को आईजी(प्रशासन) हरियाणा और आईजी(कानून व्यवस्था) पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार, श्रीमती भारती अरोड़ा, आईजी करनाल रेंज को आईजी अम्बाला रेंज के साथ आईजी करनाल रेंज का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। श्री वाई.पूर्ण कुमार सिंह आईजीपी/सीटीआई होम गार्ड, हेमंत कलसन को आईजी- होम गार्ड, श्री राकेश कुमार आर्य को पदोन्न्त कर आईजी हिसार रेंज, सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआईजी) प्रशासन हरियाणा तथा अतिरिक्त कार्यभार डॉयल 112 प्रोजैक्ट को डीआईजी जेल हरियाणा के साथ-साथ डीआईजी रेलवे और कमांडो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

श्री शंशाक आनंद प्रबंध निदेशक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को डीआईजी-सीआईडी, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार, बी.सतीश बालन, डीआईजी/एसटीएफ को आईजी/आईआरबी भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार, ओम प्रकाश डीआईजी, लॉ एंड आर्डर हरियाणा लगाते हुए डीआईजी प्रशासन हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार, श्रीमती नाजनीन भसीन को पदोन्नत कर डीआईजी आरटीसी भौंडसी के अलावा डीआईजी स्टेट विजलेंस ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार, श्री कुलदीप सिंह को पदोन्न कर डीआईजी स्टेट विजलेंस ब्यूरो लगाया गया है।

श्री कृष्ण मुरारी को को पदोन्नत कर डीआईजी पीटीसी सुनारिया, शिव चरण को पदोन्नत कर डीआईजी एसीबी, हरियाणा,
बलवान सिंह को पदोन्नत कर डीआईजी-एवं-पुलिस अधीक्षक(एसपी) हिसार लगाते हुए एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार, श्री डी. के. भारद्वाज को पदोन्नत कर डीआईजी होम गार्ड, हामिद अख्तर, एसपी अम्बाला को एआईजी वेल्फेयर (पुलिस मुख्यालय) का अतिरिक्त कार्यभार, वीरेन्द्र कुमार, एसपी/एसटीएफ को एसपी सुरक्षा, सीआईडी लगाते हुए प्रथम बटालियन, एचएपी अम्बाला सिटी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार, वसीम अकरम, एसपी/दूरसंचार एवं आईटी को ओम प्रकाश के स्थान पर एसपी जींद, डॉ0 अंशु सिंगला को पुलिस उपायुक्त(डीसीपी), एनआईटी, डॉ0 अर्पित जैन को डीसीपी बल्लभगढ़ लगाते हुए डीसीपी/मुख्यालय, फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार, श्री उदय सिंह मीणा, एसपी/ ईआरएसएस को एसपी/दूरसंचार, एसपी/आईटी के द्वितीय रिजर्व बटालियन भौंडसी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार,

श्री नीतिश अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एएसपी) सफीदों लगाया गया है। सरकार ने इसी प्रकार, 13 एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण जारी किये गए है उनमें विजय प्रताप सिंह को एसपी/सीएम फ्लाईंग दस्ता, सीआईडी हरियाणा, सुमेर सिंह, डीसीपी बल्लभगढ़ एसपी नेशनल हाईवे ट्रैफिक, करनाल लगाते हुए पांचवी बटालियन, एचएपी मधुबन के कमानडेंट का अतिरिक्त कार्यभार, कृष्ण कुमार लोहचब को एएसपी, रोहतक, बलजिन्द्र सिंह एएसपी तृतीय रिजर्व बटालियन सुनारिया का कमांडेंट, जगबीर सिंह को डीसीपी क्राईम फरीदाबाद, राज कुमार वालिया को एएसपी महिला सुरक्षा (पुलिस मुख्यालय) लगाते हुए एसपी लॉ एंड आर्डर (पुलिस मुख्यालय) का अतिरिक्त कार्यभार, कुशल पाल, डीएसपी महेन्द्रगढ़ को एडिशनल एसपी नामित करते हुए एडिशनल एसपी, हिसार लगाया गया है। सुरेश कुमार को एसपी/एचपीयू, ताहिर हुसैन एसपी/एचएसएनसीबी, मधुबन, सुरेंद्र वत्स को एसपी, सीआईडी, रविन्द्र सिंह तोमर को डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम, नरेन्द्र सिंह कोएसपी/एसटीएफ भौंडसी, राजेश कुमार को एएसपी/ईआरएसएस पंचकूला लगाया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it