महाराष्ट्र में कोरोना के 2515 नए मामले, छह की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,515 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा छह मरीजों ने इसके कारण जान गंवाई है

औरंगाबाद/मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,515 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा छह मरीजों ने इसके कारण जान गंवाई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि इसके साथ राज्य में इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 80,29,910 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,051 हो गया है।
इस बीच, राज्य भर में इस दौरान 2,449 मरीजों को ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 78,67,280 हो गई है।
राज्य की रिकवरी दर वर्तमान में 97.97 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि वर्तमान में राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में 14,579 रोगियों का इलाज चल रहा है।
इस बीच, मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 163 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें उस्मानाबाद जिले में 50, औरंगाबाद जिले में 42 मामले, लातूर में 30 मामले, जालना में 17 मामले, बीड में 15 मामले और नांदेड़ में 9 मामले शामिल हैं।


