गाजियाबाद में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में रविवार को पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में रविवार को पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोनी बार्डर पुलिस ने सूचना के आधार पर निठौरा के गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और गोली लगने से इनामी बदमाश फिरोज घायल हो गया । जिसे गिरफ्तार किया गया जबकि मौके से उसका साथी बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश के पास से एक तमंचा , कुछ कारतूस बरामद किए गये। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार फिरोज प्रेमनगर का रहने वाला है। उसके विरूद्व गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मेरठ के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 13 अभियोग पंजीकृत है। यह बदमाश लोनी थाने में दर्ज मुकदमें वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।


