एनओसी के फेर में फंसे 2500 फ्लैट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 31 दिसम्बर तक 40 हजार लोगों को फ्लैट मिलने का दावा किया था। जिसमे नोएडा प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र के बिल्डरों को 12500 फ्लैट देने थे
31 दिसम्बर तक देने थे 12500 फ्लैट
नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 31 दिसम्बर तक 40 हजार लोगों को फ्लैट मिलने का दावा किया था। जिसमे नोएडा प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र के बिल्डरों को 12500 फ्लैट देने थे। इसमें दिसम्बर तक 8 हजार फ्लैटों के कंपलीशन जारी किए जा चुके है। जबकि शनिवार तक कुल 2500 फ्लैटों के लिए कंपलीशन लटका हुआ है। इसकी वजह प्राधिकरण एकाउंट विभाग द्वारा एनओसी जारी नहीं कर पाना है। एनओसी बकाया जमा होने के बाद दिए जाने वाला क्लीयरेंस है।
23 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुल 40 हजार फ्लैट देने का दावा किया था। यह भी कहा कि कंपलीशन के बाद फ्लैट दिए जाएंगे। ताकि फ्लैट मालिकों को पूरी सुविधा मिल सके। इसमे नोएडा प्राधिकरण की ओर से कुल 12500 फ्लैट दिए जाने थे। जिसके पहले चरण में कुल 5571 फ्लैटों के लिए कंपलीशन जारी किया गया।
इसके बाद तीन हजार और फ्लैट के लिए कंपलीशन जारी करने के लिए आवेदन किया गया। वहीं, अब 2500 फ्लैट ऐसे है जिनके कंपलीशन के लिए एनओसी प्राधिकरण के नियोजन विभाग के पास अभी तक नहीं पहुंची है। जाहिर है जांच पड़ताल व बकाया रकम जमा होने के बाद एक जनवरी को ही एनओसी नियोजन विभाग को मिलेगी। जिसके बाद बिल्डरों को कंपलीशन जारी किया जाएगा। वहीं, खरीदारों का कहना है कि अभी कंपलीशन मिला है, पजेशन मिलने में अभी कई महीने लग जाएंगे। उधर, प्राधिकरण द्वारा इसकी एक रिपोर्ट जनवरी में शासन को भेजनी है।
ऐसे में एनओसी जारी होने व कंपलीशन की पूरी जानकारी भेजी जाएगी। बताते चले कि फ्लैट देने की यह प्रक्रिया प्रत्येक तीन माह तक चलेगी। तीन माह बाद दोबारा से 40 हजार का लक्ष्य शासन द्वारा तीनों प्राधिकरण को दिया गया है।


