Top
Begin typing your search above and press return to search.

नोएडा में शादी के सीजन में नोएडा में 2500 करोड़ का कारोबार

इस साल जनपद में होंगी 15 हजार शादियां, छोटे से लेकर बड़े व्यापारी को मिलेगा लाभ

नोएडा में शादी के सीजन में नोएडा में 2500 करोड़ का कारोबार
X

नोएडा। दो साल कोरोना की मार झेलने के बाद अब शादियों का सीजन व्यापारियों के लिए बेहतर होने जा रहा है। बड़े से लेकर छोटे व्यापारी को इस सीजन में अच्छा खासा व्यापार मिलने की उम्मीद है। कैट के दिल्ली एनसीआर संयोजक सुशील कुमार जैन ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार गौतमबुद्धनगर (नोएडा और ग्रेटरनोएडा) में लगभग पंद्रह हजार शादियां होंगी। इससे 2500 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होगा। दिल्ली में लगभग 75 हजार करोड़ बाजार में आने की संभावना है वहीं देश भर में 3.75 लाख करोड़ व्यापार की संभावना है ।

सुशील कुमार जैन ने कहा कि 14 दिसंबर तक लगभग 40 दिनों के शादियों का पहला चरण शुरू हो गया है। कैट के सर्वे के अनुसार देशभर में 32 लाख शादियां होने की संभावना है। इस बार नवंबर 4,7,11,14,20, 21, 24, 25, 27, 29 एवं 30 नवंबर व दिसंबर के महीने में 4, 5, 7, 8, 9, 14 शादियां कराने के शुभ मुहूर्त । फिर दोबारा 14 जनवरी से मांगलिक कार्य प्रारम्भ होंगे।

जैन ने कहा की शादियों के सीजन के अच्छे व्यापार की संभावनाओं को देखते हुए देशभर के व्यापारियों ने व्यापक तैयारियां की हैं । सभी प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया की प्रत्येक शादी का लगभग 20 प्रतिशत खर्च वधू एवं वरपक्ष को जाता है। जबकि 80 प्रतिशत खर्च शादी को सम्पन्न कराने में काम करने वाली अन्य तीसरी एजेंसियों को जाता है। इसलिए शादियों का सीजन भी देश में एक बड़े व्यापार का रूप ले चुका है।

शादियों के सीजन से पहले जहां घरों की मरम्मत, पेंट, फर्निशिंग, साज सज्जा आदि का व्यापार बड़ी मात्रा में होता है । वहीं खास तौर पर ज्वेलरी, साड़ियां, लहंगे -चुन्नी, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े, फुटवियर, शादी एवं ग्रीटिंग कार्ड, ड्राई फ्रूट, मिठाइयां, फल, शादियों में इस्तेमाल होने वाला पूजा का सामान, फर्नीचर, किराना, गिफ्ट आइटम्स, खाद्यान, डेकोरेशन के आइटम्स, बिजली का उपयोगी सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा उपहार में देने वाली अनेक वस्तुओं आदि का व्यापार बड़ी मात्रा में प्रतिवर्ष होता है।

देशभर में बैंक्वेट हाल, होटल, खुले लॉन, फार्म हाउस, सरकारी सामुदायिक भवन, सार्वजनिक पार्क, रिहायशी कॉलोनियों में स्तिथ पार्क, क्लब एवं शादियों के लिए अन्य अनेक प्रकार के स्थान को भी बड़ा व्यापार मिलता है । प्रत्येक शादी में सामान की खरीदारी के अलावा अनेक प्रकार की सर्विस को भी बड़ा व्यापार मिलता हैं।

जिसमें टेंट डेकोरेटर, फूल की सजावट करने वाले लोग, क्राकरी, कैटरिंग सर्विस, ट्रेवल सर्विस, कैब सर्विस आदि है। इसके अलावा सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड-बाजा, शहनाई, आर्केस्ट्रा, डीजे, बारात के लिए घोड़े, बग्घी, लाइट वाले सहित अन्य अनेक प्रकार की सर्विस को भी बड़े पैमाने व्यापार मिलता है ।

कैसे किया गया सर्वे ये भी जान

जैन ने बताया की इस एक महीने के शादी के सीजन में लगभग 2000 शादियों में प्रत्येक शादी में लगभग 3 से 5 लाख रुपये खर्च होंगे । वहीं लगभग 4000 शादियों में प्रति शादी खर्च लगभग 6-8 लाख प्रति शादी होगा 5000 शादियां जिनमें 10 -15 लाख प्रति शादी, 3500 शादियां जिनमें 25 -35 लाख प्रति शादी, 1000 शादियां जिनमें लगभग 50 - 75 लाख प्रति शादी एवं 250 शादियां ऐसी होंगी।

जिनमें 1 करोड़ या उससे अधिक धन खर्च होगा । कुल मिलाकर इस एक महीने के शादी के सीजन में 2500 करोड़ रुपये का धन प्रवाह बाजारों में इस वर्ष शादी की खरीदी के माध्यम से होना संभावित है । शादियों का दूसरा चरण 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होकर जुलाई 2023 तक चलेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it