250 मवेशियों सहित दो तस्कर गिरफ्तार
कल सुबह धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा सूचनाकर्ता स्थानीय नागरिक की रिपोर्ट पर सिसरिंगा दादू ढाबा के पीछे अवैध रूप से कृषिधन पशुओं को कुछ लोग कू्ररतापूर्वक हांकते
रायगढ़। कल सुबह धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा सूचनाकर्ता स्थानीय नागरिक की रिपोर्ट पर सिसरिंगा दादू ढाबा के पीछे अवैध रूप से कृषिधन पशुओं को कुछ लोग कू्ररतापूर्वक हांकते, मारते-पीटते झारखण्ड एवं बिहार बुचड़खाना ले जाते 250 नग कृषिधन पशुओं को जप्त कर 06 व्यक्ति लक्ष्मण दास ग्राम रगजा थाना सक्ति, देवधर प्रसाद साहू ग्राम-लवसरा थाना बाराद्धार जिला जांजगीर चांपा, विजय सा.बरपाली थाना-धरमजयगढ़ , सुरेश साकिन-तिरसोठ थाना-पत्थलगांव ,कमिल साकिन बरपाली थाना धरमजयगढ़ ,बिच्छी निवासी बरपाली थाना धरमजयगढ के विरूद्ध धारा 6,10 छ.ग.कृषि परीरक्षण अधिनियम 2004 व धारा 11 पशु के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्यवाही किया गया है ।
घटनास्थल पर लक्ष्मण दास ग्राम रगजा थाना शक्ति, देवधर प्रसाद साहू ग्राम-लवसरा थाना बाराद्धार जिला जांजगीर चांपा मवेशी के साथ मिले, जिन्हें गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने अपने अन्य उपरोक्त साथियों का नाम बताये जो मौके से भाग गये थे, आरोपियों से जप्त 250 नग मवेशियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर भोजन, पानी एवं रहने की व्यवस्था के लिये ग्राम सिसरिंगा एवं रैरूमा में रखा गया है ।


