250 मरीजों की नहीं बन सकी पर्ची
जिला अस्पताल में आज पर्ची काउंटर का सर्वर फिर से डाउन हो गया

जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर का सर्वर डाउन, हंगामा
बिलासपुर। जिला अस्पताल में आज पर्ची काउंटर का सर्वर फिर से डाउन हो गया। जिससे कतार में लगे मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया। वही लोगों ने पर्ची काउंटर के कर्मचारियों पर पुलिस वालों के पर्ची अंदर से काटने का आरोप लगाया।
जिला अस्पताल में आज 800 मरीज पहुंचे। जिनमें से 250 मरीजों की पर्ची सर्वर डाउन होने से नहीं बन पाई। इससे उन्हें वापस बिना जांच व इलाज कराये घर जाना पड़ा। भीड़ ज्यादा होने से अस्पताल में 2 घंटे तक विवाद की स्थिति बनती रही। जिला अस्पताल में आज मरीजों की भारी भीड़ पहुंची।
रविवार, सोमवार दो दिन अवकाश होने के चलते ओपीडी बंद थी। जिसके चलते आज शहर तथा आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में मरीज जांच व इलाज कराने पहुंचे थे। जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर, दवा वितरण केंद्र, स्मार्ट कार्ड काउंटर, तथा सोनोग्राफी एक्सरे कक्ष में मरीजों की लंबी कतारें लगी रही। वही बाकी दिनों की अपेक्षा अस्पताल में आज 250 से 350 मरीज ज्यादा आये थे। मरीजों की भीड़ ज्यादा होने से अस्पताल प्रबंधन व नगर सैनिक व्यवस्था संभालने में लगे रहे।
जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर में आज फिर से सर्वर डाउन हो गया। जिससे कतार में खड़े मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया। और आनलाइन पर्ची काटने की बात कही। वही मरीजों ने पर्ची काउंटर में कर्मचारियों पर बिना लाइन में लगे लोगों की पर्ची पहले काटने के नाम से कर्मचारियों पर विरोध करते रहे। कतार में खड़ कुछ लोगों ने बताया कि पर्ची काउंटर में कुछ पुलिसकर्मी अपना पर्ची अंदर घुसकर जल्द ले रहे हैं। जबकि हम लोग घंटों से लाइन में लगे हुये हैं। और कुछ लोग तो बाहर गांव सेइलाज के लिये आये हैं। पर्ची नहीं कटने पर कल फिर से इलाज के आना पड़ेगा।


