रेलवे संघर्ष समिति को 25 महिला समूहों ने किया प्रदर्शन
डोंगरगढ़ उसलापुर रेल लाइन को लेकर विकासखण्ड पंडरिया क्षेत्र में दो अलग-अलग खेमों द्वारा प्रस्तावित रेल रूट

कुण्डा। डोंगरगढ़ उसलापुर रेल लाइन को लेकर विकासखण्ड पंडरिया क्षेत्र में दो अलग-अलग खेमों द्वारा प्रस्तावित रेल रूट को लेकर रेलवे संघर्ष समिति लगभग डेढ़ माह से स्थानीय गांधी चौक में पूर्व प्रस्तावित रेल रूट को यथावत रखने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। वहीं दूसरा खेमा नए रेल रूट को यथावत रखने को लेकर कुण्डा दामापुर क्षेत्र के सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति कुण्डा में सूर्या दुर्गा उत्सव माधवराव सिंधिया चौक प्रांगण में संघर्षरत है।
कुण्डा क्षेत्र के रेलवे संघर्ष समिति के हड़ताल का क्षेत्रवासियों एवं 25 महिला समूहों के पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने कहा शासन ने जो डोंगरगढ़-उसलापुर रेल रुट के लिए जो अंतिम रेल रुट तय किया है वह उचित है उसे यथावत रखा जाए ये सर्वे कुण्डा दामापुर के क्षेत्रवासियों के लिए विकास का मार्ग खोलने वाला है। क्षेत्रवासी इस रूट को किसी भी हाल में परिवर्तित नहीं होने देंगे।
हड़ताल में मुख्यालय से ग्राम संगठन के अध्यक्ष सुमति चंद्राकर, मिथलेश नूतन चंद्राकर, सुमन गुप्ता, सविता गुप्ता, शंकुतला अनुसुइया, सेवती किरण रीना,सीमा, लक्ष्मीन, रजनी, धनकुमारी सहित 25 समूहों के समस्त सदस्यगण एवं सूरज यादव, राजेन्द्र सिंह खनूजा, ध्वाजाराम चंद्राकर, नकुल पाण्डेय, बल्लू सिंगरौल, सुरेश साहू, धनेश सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


