Top
Begin typing your search above and press return to search.

तीन घंटे में बनाई 25 हजार स्क्वेयर फीट की पेंटिंग

वर्ल्ड अर्थ डे पर शनिवार के दिन अम्बिकापुर ने इतिहास रच दिया है....

तीन घंटे में बनाई 25 हजार स्क्वेयर फीट की पेंटिंग
X

अम्बिकापुर। वर्ल्ड अर्थ डे पर शनिवार के दिन अम्बिकापुर ने इतिहास रच दिया है। लगभग डेढ़ हजार बच्चों ने कैनवास पर पर्यावरण व जलवायु सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व केंद्रीय योजनाओं के रंग भरे। 3 घंटे के अंतराल में बच्चों ने 25 हजार स्क्वायर फुट की पेंटिंग बनाकर गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड में अपना दावा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि इससे पहले वर्ष 2012 में दुबई में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने 16 हजार 668 स्क्वायर फुट की पेंटिंग 16 घंटे में तैयार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुये शनिवार को यह आयोजन शहर के जैव विविधता शिक्षण केंद्र में ग्रीन लीडर वृक्ष मित्र ओपी अग्रवाल व इको क्लब के प्रभारी पानू हालदार की अगुवाई में सम्पन्न हुआ।

इस बड़े आयोजन के बाद गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना तय माना जा रहा है। शनिवार को इस बड़े आयोजन की शुरूआत सुबह 7 बजे से हुई। अम्बिकापुर के 24 स्कूल व बिलासपुर सरकण्डा के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। लगभग 15 सौ बच्चे सुबह 7 बजे से कैनवास पर केंद्रीय योजनाओं व संयुक्त राष्ट्र संघ के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल को केंद्रीत कर तस्वीरें तैयार किये। सभी तस्वीरों का आधार ग्रीन, ऊर्जा, जैव विविधता, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, क्लाईमेट एक्शन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत व हरिहर छत्तीसगढ़ था। बच्चों ने मात्र दो घंटो में ही 9 बजे तक कैनवास पर अपनी भावनाओं के रंग उकेर दिये।

कार्यक्रम में जजों के रूप में डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली, एसडीएम आरएन सिंह, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, पीएमजेएसवाई के एसी श्री वर्मा, कृषि वैज्ञानिक डॉ आरके मिश्रा, डॉ पैकरा, एसडीओ फॉरेस्ट श्री लहरे सहित अन्य जजो के सामने पेंटिंग की नापजोख व वीड़ियो शूटिंग की गई। लगभग 3 घंटो में 25 हजार स्क्वायर फुट की पेंटिंग बच्चों ने तैयार कर दी। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इको हीरो अवार्ड से सम्मानित हिमांगी हालदार व उनकी टीम ने भी कार्य किया, वहीं शांति निकेतन के गौतम दास ने अकेले ही लगभग 200 स्क्वायर फुट की मनमोहक पेंटिंग दो घंटे में बना डाली। अब इस आयोजन के बाद इसे गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने का दावा किया जा रहा है और लगभग इसे तय भी माना जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it