Top
Begin typing your search above and press return to search.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कविनगर थाना क्षेत्र में  पुलिस ने एक पच्चीस हजार रुपए के इनामी बदमाश दिनेश वर्मा को पकड़ने में सफलता हासिल की है

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
X

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पच्चीस हजार रुपए के इनामी बदमाश दिनेश वर्मा को पकड़ने में सफलता हासिल की है जोकि गैंगस्टर एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहा था।

कविनगर थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि उप निरीक्षक प्रजन्त त्यागी और उनकी पुलिस टीम राजनगर हिंट चौराहे के पास संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी कि तभी एक वांछित बदमाश दिनेश वर्मा पुत्र लक्ष्मण वर्मा निवासी गोविंदग्रीन एन्क्लेव मोदीनगर को पकड़ने मे कामयाबी मिली।

थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने में लगी है। उसी कड़ी में वांछित बदमाश भी पकड़ा गया है। पकड़े गए बदमाश दिनेश वर्मा पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और ये पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था। पकड़ा गया बदमाश सिहानी गेट थाने से लूट और गैंगस्टर में वांछित चल रहा था ।

दिनेश पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित हो गया तो वह मालदार लोगों को फोन करके धमकाता था और फोन पर दिनेश कहता था कि रुपए दे दो नहीं तो मै पच्चीस हजार का इनामी हूं। कुछ भी कर सकता हूं। किसी से रकम वसूल पाता, उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी ओर फिलहाल पकड़े गए इनामी बदमाश को जेल भेज दिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it