Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना के ढाई हजार से अधिक नये मामले, मृतकों की संख्या 1301 हुई

देशभर में कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 2644 नए मामले सामने आये

देश में कोरोना के ढाई हजार से अधिक नये मामले, मृतकों की संख्या 1301 हुई
X

नयी दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 2644 नए मामले सामने आये हैं तथा 83 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1301 हो गयी है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 39980 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 682 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 10633 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 790 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 12296 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 36 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 521 हो गयी है। वहीं राज्य में 2000 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 333 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5054 हो गयी है तथा 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 262 पर पहुंच गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटाें में 384 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 4122 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गयी है जबकि अब तक कुल 1256 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 104 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2770 हो गया। राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 65 हो गई है। तमिलनाडु में 231 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2757 हो गई तथा अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 2846 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान छह और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 151 हो गयी है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 159 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2487 हो गई है तथा अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में अभी तक 689 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस का 24 नया मामल सामने आया और कुल संक्रमितों की संख्या 1063 हो गयी तथा अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में इस अविधि में दो नया मामला सामने आया तथा यहां संक्रमितों की संख्या 499 है और अब तक चार लोगों की मौत हुई है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1525 और कर्नाटक में 601 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 33 और 25 लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 666 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पंजाब में 20, पश्चिम बंगाल में 33, हरियाणा और बिहार में चार-चार , झारखंड तीन तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it