25 को ग्रामीण उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम रायपुर में
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में 25 जनवरी 2018 को प्रात: 7.30 बजे से सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में ग्रामीण उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजनांदगांव । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में 25 जनवरी 2018 को प्रात: 7.30 बजे से सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में ग्रामीण उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राज्य सभी सामान्य सेवा केन्द्र संचालकों (ग्रामीण उद्यमियों) को प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर चुने हुए ग्रामीण उद्यमियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके साथ ही सीएससी मॉल, रूरल बीपीओ, ग्रामीण उद्यमियों द्वारा सेनेटरी नेपकिन उत्पादन, चाय पे चर्चा कैफे, सीएससी टेलीमेडिसीन एवं वाई-फाई चौपाल का लोकार्पण तथा कैशलेस ग्राम पंचायतों-पालनार को सम्मानित भी किया जाएगा।
ग्रामीण उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम में ई-जिला प्रबंधक, जिला समन्वयकों एवं समस्त ग्रामीण उद्यमियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने कहा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स एलेक्स पॉल मेनन ने बताया कि कार्यक्रम के प्रात: कालीन समय को दृष्टिगत रखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण उद्यमियों के लिए सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड द्वारा 24 जनवरी 2018 को रायपुर में रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है।


