यूपी निकाय चुनाव में 12 बजे तक 25 फीसदी मतदान हुआ
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 जिलों में 12 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 जिलों में 12 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 12 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदाओं ने मतदान किया। 25 जिलों के एक दशमलव उन्तीस करोड़ मतदाता आज मतदान कर रहे हैं।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में वीरभद्र निषाद का नाम मतदाताओं की सूची से गायब था। श्री निषाद वर्ष 2014 में हुये लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम के प्रस्तावकों में एक थे। गाजियाबाद की एक रिपोर्ट ने कहा है कि पूर्व चुनाव आयुक्त जी वी जी कृष्णमूर्ति का नाम भी गाजियाबाद में मतदाताओं की सूची से गायब है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह साढ़े सात बजे से मतदान शुरू हुआ। अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा। प्रदेश के 25 जिलों में 189 स्थानीय निकायों में 3,601 वार्डों के लिए मतदान किया जा रहा है जिसमें 24,638 उम्मीदवार मैदान में हैं।


