Begin typing your search above and press return to search.
मार्च 2019 तक ट्रूकॉलर के 2.5 करोड़ होंगे उपभोक्ता
ट्रूकॉलर ट्र सॉफ्टवेयर स्कैंडिनेविया एबी द्वारा 2009 में विकसित किया गया एक मोबाइल एप है जिसका मुख्यालय स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में है

बेंगलुरु। यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित पेमेंट एप ट्रूकॉलर पे ने आज कहा कि मार्च 2019 तक कंपनी के 2.5 करोड़ उपभोक्ता होंगे। कंपनी के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर अभी प्रतिदिन के हिसाब से एक लाख उपभोक्ता अपने बैंक खातों को एप से जोड़ रहे हैं।
ट्रूकॉलर पे के उपाध्यक्ष सोनी जॉय ने कहा, "हमने जबसे ट्रूकॉलर पे लॉन्च किया है, हमें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस कारण हम अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म को और मजबूत करने के प्रति और प्रतिबद्ध हैं और एप में और ज्यादा फीचर लाने के लिए और तेजी से प्रयासरत हैं।"
Next Story


