ढाई लाख की लूट, पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज
यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर इंटर चेंज के पास बाइक सवार पति पत्नी से 2.50 लाख की लूट

जेवर। यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर इंटर चेंज के पास बाइक सवार पति पत्नी से 2.50 लाख की लूट। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जेवर कोतवाली में दी तहरीर। मामला 4 दिन पुराना है। तहरीर के बाद भी पुलिस नही कर रही रिपोर्ट दर्ज। पीड़ित का आरोप पुलिस पीड़ित को जल्द खुलासे का बहाना बना टरका देती है। वहीं पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने की बात कर रही है।
जेवर निवासी बीजेपी के वरिष्ठ नेता पवन बाबा ने बताया कि उनके साढू गांव साबौता निवासी कपिल अपनी पत्नी व बच्चे के साथ 16 मई को उनके घर जेवर उनकी बीमार पत्नी को देखने आये थे। जहां से वह रात करीब 10.30 बजे बाइक से लौटकर अपने घर गांव साबौता जा रहे थे। जब वह जेवर बुलंदशहर स्टेट हाइवे पर यमुना एक्सप्रेस-वे जेवर इंटर चेंज के पास पहुंचे, तभी वहां एक नीले रंग की बाइक सवार 3 बदमाश पहुंचे और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीड़ित जमीन पर गिर गए। इससे पहले कुछ समझ पाते बदमाशों ने पीड़ित कपिल के बच्चे की कनपटी पर तमंचा तान दिया और कपिल के साथ तमंचे की वट से मारपीट की तथा बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित व उसकी पत्नी से बदमाशों ने दो गले की सोने की चौन, सोने के कुंडल, तीन अंगूठी, मंगलसूत्र, पर्स, 18 हजार रुपए, मोबाइल सहित करीब 2.50 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित ने राहगीर से फोन लेकर बीजेपी नेता पवन व पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस ने अपनी मर्जी से तहरीर लिखवाई और 24 घंटे में लूट का खुलासा करने का आश्वासन देकर पीड़ित को भेज दिया। साथ ही आरोप है कि एसओ ने पीड़ित से कहा कि एफआईआर करा कर क्या करोगे आपकी सरकार है हम शाम तक मय सामान के साथ खुलासा कर देंगे। आरोप है कि पीड़ित की न तो रिपोर्ट दर्ज की गई है और न ही अभी तक पुलिस ने बदमाशों का पता लगाया है। पीड़ित तभी से कोतवाली के चक्कर लगा रहा है। बीजेपी नेता पवन ने कहा कि यहां पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है और इसी स्थान के पास ही जेवर कांड भी हुआ था, जिसमे रेप, लूट व हत्या की गई थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस लापरवाही बरत रही है। जेवर एसओ रामसेन ने बताया कि पुलिस पर लगा आरोप झूंठा है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच व बदमाशों की तलाश की जा रही है।


