Top
Begin typing your search above and press return to search.

बंद पड़ी चीनी मिलों की 2,442 एकड़ जमीन नए उद्योगों को दी जाएगी : सुशील मोदी

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य की बंद पड़ी 12 चीनी मिलों की 2,442 एकड़ जमीन नए उद्योगों की स्थापना के लिए शीध्र बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को हस्तांतरित की जाएगी

बंद पड़ी चीनी मिलों की 2,442 एकड़ जमीन नए उद्योगों को दी जाएगी : सुशील मोदी
X

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य की बंद पड़ी 12 चीनी मिलों की 2,442 एकड़ जमीन नए उद्योगों की स्थापना के लिए शीध्र बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य निवेश प्रोत्साहन नीति-2016 के अंतर्गत प्राप्त 14,885 करोड़ रुपये के 1,246 निवेश प्रस्तावों में से 1104 को सहमति प्रदान की जा चुकी है, जिनमें 1419 करोड़ का निवेश कर 168 इकाइयां कार्यरत हैं तथा उनमें 4031 लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

उपमुख्यमंत्री मोदी ने सोमवार की शाम एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराने के लिए पांच बार निविदा आमंत्रित किए जाने के बावजूद कोई निवेशक जब सामने नहीं आया तो बंद पड़ी चीनी मिलों की खाली जमीनों का अन्य उद्योगों के लिए आए नए निवेश प्रस्तावों के मद्देनजर बियाडा को देने का सरकार ने निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, "बियाडा के चार औद्योगिक प्रांगणों में 1642 इकाइयां कार्यरत हैं और 369 स्थापित होने की प्रक्रिया में है। राज्य लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के तहत खाजा, राईस मिल, सीप बटन व कांसा-पीतल आदि के अलग-अलग जिलों में स्थापित सात कलस्टरों में 28़83 करोड़ के निवेश प्रस्तावों में अब तक 15़61 करोड़ के निवेश हुए हैं।"

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमी योजना के तहत 4,868 उद्यमियों को 340 करोड़ के ऋण की स्वीकृति दी गई है, जिसके तहत उद्यमियों को 10 लाख तक की परियोजना के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत यानी पांच लाख रुपये का अनुदान व पांच लाख ब्याजमुक्त ऋण देने का प्रावधान है।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it