Top
Begin typing your search above and press return to search.

गरीबों के लिए बनेंगे 2431 मकान

नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा गरीब तबके और स्लम बस्ती के रहवासियों को शहर में स्वच्छ और आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा।

गरीबों के लिए बनेंगे 2431 मकान
X

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा गरीब तबके और स्लम बस्ती के रहवासियों को शहर में स्वच्छ और बेहतर परिवेश में घर दिलाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2431 ईडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण एवं 127 परिवारों को खुद की जमीन पर पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा।

नगर निगम के इस सार्थक कदम से घर बनाने में असमर्थ लोगों को सहायता मिलने के साथ ही अब इन लोगों को मलिन बस्तियों में रहने के दंश से भी मुक्ति मिलेगी। साथ ही योजना के माध्यम से घर का सपना पूरा होने के साथ ही मजबूत इफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही एक बेहतर और स्वच्छ माहौल रहने के लिए मिलेगा। इसी क्रम में आयुक्त रजत बंसल ने अधिकारियों को प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

इस योजना में अफोर्डेबल हाउसिंग पाटर्नरशिप ( एएचपी ) के तहत तकरीबन 131 करोड़ रूपये की लागत से इन आवासों का निर्माण होगा। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा शहर के स्लम क्षेत्र में रहने वाले परिवारों की हितग्राही सूची बनाई गई है। जिनमें सूरज नगर वार्ड- 28, चंडी नगर वार्ड- 27 ( 39 हितग्राही) व शास्त्री बाज़ार वार्ड -40 में (192 हितग्राही), वीरभद्र नगर वार्ड-49 (391 हितग्राही ), चंडीनगर वार्ड- 27 (185 हितग्राही), सन्यासी पारा वार्ड- 7 (107 हितग्राही), पहाड़ी पारा वार्ड-9 (120 हितग्राही), ब्रम्हदेव नगर वार्ड- 28 (198), शिवनगर वार्ड -29 ( 293 हितग्राही ), न्यू गोदवारा वार्ड- 04 (219 हितग्राही), कृष्णा नगर वार्ड- 04 (122 हितग्राही), गोकुल गीता नगर वार्ड-04 (61 हितग्राही ), बाज़ार पारा वार्ड-05 (132 हितग्राही), जागृति नगर वार्ड -05 ( 53 हितग्राही) एवं पट्टे की जमीन पर पक्का मकान बनाने के लिए बीएलसी योजना के अंतर्गत गाँधी नगर-विद्यानगर वार्ड 41 (76 हितग्राही) कुंद्रा पारा वार्ड- 48 (19 हितग्राही ) ठेठवार पारा वार्ड -62 (32 हितग्राही) का चयन किया गया है।

इन सभी आवासों का निर्माण निजी बिल्डर्स द्वारा ईडब्ल्यूएस के तहत छोड़े गये 15 प्रतिशत जमीन पर किया जाएगा. जिन जमीनों पर आवासों का निर्माण प्रस्तावित है उनमें मेसर्स डॉलफिन बिल्डर्स ( डूमरतराई), मेसर्स आर. एम. ड्रीमलैंड प्रा. लि. (देवपुरी), मेसर्स रियल एस्टेट पुरैना, मेसर्स रामायण बिल्डर्स (कोटा), मेसर्स आरती इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बिल्डर्स प्रा. लि. शंकर नगर, मेसर्स यश बिल्डर्स (शंकर नगर), मेसर्स स्ट्रीट डेवेलपर्स एवं बिल्डर्स (तेलीबांधा), संकल्प होम्स साईट(1-2), अविनाश डेवेलपर्स (दलदल सिवनी) शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it