Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार में कोरोना के 243 नए मरीज, कुल संख्या 5,698 हुई, अब तक 34 मौतें

बिहार में बुधवार को कोरोना के 243 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,698 तक पहुंच गई

बिहार में कोरोना के 243 नए मरीज, कुल संख्या 5,698 हुई, अब तक 34 मौतें
X

पटना। बिहार में बुधवार को कोरोना के 243 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,698 तक पहुंच गई। अब तक 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि अब तक कुल 1,09,483 नमूनों की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,698 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 164 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 2,934 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 52 प्रतिशत है।

बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,614 सक्रिय मामले हैं। तीन मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,989 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है जो महाराष्ट्र से आए थे और वे हाइपरटेंशन, डायबिटीज जैसी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थ। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों के मरने वालों की संख्या 34 हो गई है।

सचिव ने आगे बताया कि विभाग लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ा रहा है और अन्य जिलों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है। विभाग द्वारा आरएमआरआई, एआईआईएमएस, आईजीआईएमएस, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, डीएमसीएच, एसकेएमसीएच में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। इसके अलावा सी़ बी़ नेट जांच भागलपुर में हो रही है।

उन्होंने कहा, "कई जिलों में ट्र-नेट मशीन से भी जांच की जा रही है। वर्तमान में कुल 32 जिलों सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, अररिया, शेखपुरा और समस्तीपुर जिले को छोड़कर में कोविड-19 की जांच हो रही है, गुरुवार तक दो और जिले इसमें शामिल हो जाएंगे। आगामी 13 जून तक सभी जिलों में कोविड-19 की जांच शुरू हो जाएगी।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it