Top
Begin typing your search above and press return to search.

छग से गुजरने वाली 24 ट्रेनें फिर रद्द, तीन का मार्ग बदला

एक बार फिर स्श्वष्टक्र की 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं 3 अन्य ट्रेनों का डायवर्ट रूट से परिचालन होगा

छग से गुजरने वाली 24 ट्रेनें फिर रद्द, तीन का मार्ग बदला
X

रायपुर। एक बार फिर स्श्वष्टक्र की 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं 3 अन्य ट्रेनों का डायवर्ट रूट से परिचालन होगा। रेलवे द्वारा दोहरीकरण के कार्य के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है। भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी -गुना और मालखेड़ी -महादेवखेड़ी जंक्शन सेक्शन में होगा दोहरीकरण का काम होगा, जिसकी वजह से 9 से 19 नवम्बर तक अलग – अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित होंगी।

रद्द होने वाली गाडियां

9 से 17 नवम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 से 19 नवम्बर, तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 11 एवं 15 नवम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी . 12 एवं 16 नवम्बर तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी

16 नवम्बर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 17 नवम्बर को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 15 नवम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी। 17 नवम्बर को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी। 14 नवम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15 नवम्बर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16 नवम्बर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 17 नवम्बर को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 नवम्बर तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 14 नवम्बर, तक अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13 नवम्बर तक बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 नवम्बर तक पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

10 एवं 17 नवम्बर, को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।12 एवं 19 नवम्बर, को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 12 नवम्बर को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13 नवम्बर, को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।15 नवम्बर, को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।.

17 नवम्बर, को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11, 12 एवं 15 नवम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम – अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी . 12, 13 एवं 16 नवम्बर, 2022 को अमृतसर से चलने वाली 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

10 से 17 नवम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 18477 पूरी -योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी-कटनी–सतना-ओहन केबिन- झांसी जं होकर चलेगी । 11 से 18 नवम्बर, तक योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से झांसी जं-ओहन केबिन–सतना-कटनी-न्यू कटनी होकर चलेगी । 12, 14 एवं 17 नवम्बर, को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी-कटनी–सतना-ओहन केबिन- झांसी जं होकर चलेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it