Top
Begin typing your search above and press return to search.

24 टन अवैध कोयला जब्त, क्राइम ब्रांच की दबिश

पुलिस अधीक्षक के प्रभार संभालते ही विभागीय सर्जरी की गई थी

24 टन अवैध कोयला जब्त, क्राइम ब्रांच की दबिश
X

जांजगीर। पुलिस अधीक्षक के प्रभार संभालते ही विभागीय सर्जरी की गई थी। जिसके बाद से ही अवैध कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है। आज जिले में क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्यवाई करते हुए सारागाँव नगर पंचायत के निर्दलीय पार्षद छबीलाल सूर्यवंशी के प्लाट से 24 टन अवैध कोयला जब्त किया है जिसकी कीमत पुलिस के अनुसार 1 लाख 8 हजार रु आँकी जा रही है।

गौरतलब है की नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल समस्त थाना प्रभारियों और क्राइम ब्रांच को जिले में चल रहे अवैध धंधों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं जिसके बाद से हर तरफ़ छापेमारी जारी है। अब तक अवैध कोयला तस्करी तथा कबाड़ के ठिकानों पर दर्जन भर कार्रवाई की जा चुकी है। इसी कड़ी में आज क्राइम ब्रांच की टीम ने सारागॉव नगर पंचायत के पार्षद छबीलाल सूर्यवंशी के प्लाट में दबिश दी, जहां अवैध रूप से भण्डारित करीब 24 टन कोयला जब्त किया गया है। सारागांव पुलिस के अनुसार इसका बाजार मूल्य 1 लाख से अधिक का है। पुलिस द्वारा एक के बाद एक अवैध कारोबारियों पर की जा रही कार्रवाई से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। विदित हो कि जिले में कोयले की अवैध तस्करी का धंधा लंबे समय से फलफूल रहा था। इसी तरह तेजी से बढ़ औद्योगिकीकरण के बीच प्लाट के अधिकारियों से सांठगांठ कर लोहे के स्लीपर सहित अन्य सामानों को कबाड़ियों द्वारा खपाये जाने की शिकायत मिल रही थी। ऐसे कारोबारियों पर नये पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करने का निर्देश थानेदारों को देते हुये कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया हुआ है। अब तक क्राइम ब्रांच की टीम ने दर्जन भर से अधिक छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें बड़ी मात्रा में कोयला व कबाड़ जब्त किया है। लगातार की जा रही कार्रवाई अगर जारी रही तो और भी कई सफेद पोश बेनकाब होंगे ऐसी संभावना बनी हुई है।

अब तक 10 आरोपियों से 15 टन कबाड़ जब्त
जांजगीर चांपा क्राइम ब्रांच की नई टीम इन दिनो कबाड़ियों के लिए दुश्मन बनी हुई हैं आये दिन अवैध रूप से व्यापार कर रहे कबाड़ियो के पकड़ कर जेल भेज रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक 5 मामले मे अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। जिसमें 10 अरोपियों से लगभग 12 से 15 टन अवैध कबाड़ जब्त कर आरोपियों को जेल भेज दी है।

इन दिनो जिले में हो रहे इस कार्रवाई से कबाड़ियों मे हड़कंम मचा हुआ है। जिससे जिले मे हो रहे अवैध कबाड़ियों ने अपना धंधा समेटना शुरू कर दिये है, लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जिले के अलग-अलग ठीकानो में कबाड़ियों का अवैध धंधा फलफूल रहा हैं। जिससे व्यापारियों का हौसला बढ़ा हुआ था, पर क्राइम ब्रांच की टीम आते ही इन अवैध कबाड़ियों पर कार्रवाई करते हुये रोजना मामला दर्ज किया जा रहा है। इस मामले में क्राईम ब्रांच प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि आने वाले समय मे और अधिक मामले सामने आयेगें। जिले मे हो रहे अवैध कबाड़ियों को रोका जायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it